किसान के तारीफ करने से कुछ लोगों के चेहरे से क्यों उड़ रही है हवाईयां : सीएम भूपेश बघेल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने जम्मू में छत्तीसगढ़ी किसान के राहुल गांधी से चर्चा में सरकार की योजनाओं की तारीफ पर उठे सवाल पर कहा कि किसान के तारीफ करने से कुछ लोगों के चेहरे से हवाईयां क्यों उड़ रही है।

सीएम बघेल शनिवार को धमतरी रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के राहुल गांधी से छत्तीसगढ़ के किसान से मुलाकात के संयोग घोटाले के सवाल पर कहा कि केवल एक भागवत वर्मा नहीं है, बल्कि कई और उदाहरण हैं। जिसका गोधन न्याय योजना ने जीवन बदला है।

सीएम ने कहा कि राहुलजी के सामने भागवत वर्मा ने सही चीजें बताई है। जो सच्चाई है, वही बताया गया है। उन्होंने कहा कि भागवत वर्मा ने वैष्णोदेवी के लिए 27 अगस्त को रजिस्ट्रेशन करा लिए थे। तब हम लोग दिल्ली में थे। तब किसी को राहुल गांधी के प्रोग्राम की जानकारी नहीं थी।

Exit mobile version