पत्नी पर चाकू से हमला बीच बचाव में सामने आई घायल डेढ़ सास की मौत

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। दंपत्ति के बीच होने वाला रोज का विवाद बुधवार को एक हत्या का कारण बन गया। दरअसल शहर के नयापारा क्षेत्र में हुई इस घटना में यह बात सामने आई है कि रात से घर नहीं लौटी लापता पत्नी को खोजने बुधवार को पति निकला तलाश करते हुए वह अपनी डेढ़ सास के यहां पहुंचा, जहां उसे पाकर सीधे चाकू से हमला कर दिया इस बीच बचाव में पत्नी और सास तो घायल हो गए लेकिन चाकू का वार सीधे डेढ़ सास के गले में जा धंसा। जिसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार घटना के बाद से आरोपी फरार है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी शेर सिंह बंदे ने बताया कि सुबह 6:00 बजे आरोपी पति नंद कुमार ध्रुव चाकू लेकर पत्नी चमेली ध्रुव को तलाश शुरू करते हुए डेढ़ सास चमेली उर्फ चंपी यादव के घर पहुंचा। पत्नी को वहां देख उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई बीच-बचाव के लिए आई सास पदमा को भी बाएं हाथ की भुजा पर चाकू लगा, वह भी घायल हो गई। इस बीच चंपी बीच – बचाओ करने के लिए आई आरोपी के हमले से चाकू सीधे उसके गले में घुस गया। आसपास के लोगों ने डायल 112 को फोन किया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान चमेली यादव की मौत हो गई मामले में आरोपी नंद कुमार ध्रुव के खिलाफ धारा 302, 307 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में लिया है।

Exit mobile version