वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह; उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद के द्वारा जन जागरूकता के लिए निकाली गई रैली

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद के द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक के तय कार्यक्रम के अनुसार 2 अक्टूबर दिन बुधवार से वन परिक्षेत्र कुल्हाड़ीघाट के स्टाप के द्वारा मैनपुर से बेसराझर तक एवं वन परिक्षेत्र तौरेंगा स्टाफ के द्वारा मैनपुर से गौरगांव तक और उत्तर उदंती दक्षिण उदंती एवं इंदागाँव ध्रुवा गुडी बफर के समस्त स्टाप मैनपुर से झरियाबाहरा, तौरेंगा, इंदागांव,उड़ीसा सीमा तालाकोट, नांगल बोड,खान्दापोडा़, बनवा पारा, बुरजाबहाल,गोहरापदर धुर्वागुड़ी कालीमाटी तक मोटरसाइकिल से जन जागरूकता रैली निकाली गई।

3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक स्कूली बच्चों से वनों एवं वन्य प्राणियों से संबंधित चित्रकला, निबंध, प्रश्नोत्तरी, प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी। प्रतियोगिता में भाग लेकर विजेता स्कूली बच्चों को 6 अक्टूबर को ईको सेंटर कोयबा में पुरस्कृत किया जावेगा।

Chhattisgarh Crimes