होम डिलेवरी के साथ अब ग्राहक दुकान से भी ले सकेंगे मदिरा, ये करना होगा आपको काम

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब शराब दुकानों पर भी शराब मिलेगी। आबकारी विभाग ने इस बाबत सभी कलेक्टर को निर्देश जारी कर दिया है। हालांकि शराब दुकानों से शराब लेने के लिए भी ऑनलाइन बुकिंग कराना होगा। विभाग की तरफ से दिये गये निर्देश में बताया गया है कि वो ग्राहक जिन्होंने आनलाइन बुकिंग के दौरान शराब दुकान से पिकअप का आप्शन चुना है, वो शराब दुकान पर जाकर अपनी शराब ले सकते हैं।

दरअसल शराब की आनलाइन बुकिंग के दौरान होम डिलेवरी के इतने सारे आर्डर आ रहे हैं कि ग्राहकों तक शराब समय पर उपलब्ध नहीं कराया जा पा रहा है। लिहाजा विभाग की तरफ से ये नया आप्शन दिया गया है कि अगर कोई ग्राहक शराब की आनलाइन बुकिंग में अब शराब दुकान से पिकअप कर सकता है तो उसे घर पहुंचाकर देने के बजाय शराब दुकानों से ही आर्डर मिल जायेगा। ओटीपी के माध्यम से मिलेगा आर्डर

ओटीपी के जरिये मिलेगी शराब

शराब दुकान से शराब लेने के लिए पैसे का भुगतान पहले ही आनलाइन करना होगा और साथ ही शराब दुकान से पिकअप लेने का आप्शन सेलेक्ट करना होगा। जिसके बाद ग्राहक को एक ओटीपी नंबर दिया जायेगा। ग्राहक उस ओटीपी नंबर को शराब दुकान में लेकर जायेगा और फिर सुपरवाइजर की तरफ से उस नंबर को वैरीफाइड कर शराब संबंधित व्यक्ति को दिया जायेगा।