जरा सी लापरवाही से गवां बैठेंगे लाखों रुपए, जानिए राजधानी रायपुर का युवक टेलीग्राम में कैसे हुआ ठगी का शिकार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर अलग तरह का ठगी का मामला सामने आया है. राजधानी का एक युवक टेलीग्राम पर एक लिंक क्लिक कर लाखों रूपए गंवा बैठा.

मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी विशेष अग्रवाल का है जहां उन्होंने टेलीग्राम पर आई हुई लिंक पर क्लिक किया और चंद सेकंड के अंदर विशेष के मोबाइल पर उपस्थित सारा डाटा अपराधियों ने चुरा लिया. अब खेल के पहले चरण के बाद आता है दूसरा चरण जहां विशेष को ब्लैकमेल कर उसके प्राइवेट डाटा को पब्लिक करने की धमकी देते हुए अपराधियों ने 70 हजार रुपए अपने बैंक खाता में ट्रांसफर करवा लिए. इतनी ही नहीं, अब भी विशेष को प्रताड़ित कर लगातार धमकी दी जा रही थी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो अंजाम बुरा होगा.

आखिरकार विशेष थकहार कर पुलिस की शरण में पहुँचे और मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एक्सटॉर्शन की धाराओं के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है व उनकी पतासाजी में जुटी है. आप भी सोशल साइट्स व एप को इस्तमाल करते समय विशेष ध्यान रखें, कही ऐसा ना हो कि अगला शिकार आप हो जायें. किसी भी अंजान द्वारा भेजी गई लिंक पर क्लिक ना करें और सावधान रहें.