महासमुंद। दिनांक 25/05/2021 को प्रार्थी सुरेश प्रसाद त्यागी द्वारा लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें उनके काम करने वाले मजदूर एवं वाहन चालक द्वारा किराये के मकान में रखे बिजली सामानो को चोरी कर लिया। प्रार्थी की शिकायत पर थाना पटेवा में अपराध क्रमांक 134/2021 धारा 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुलकर, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिथौरा पुपलेश कुमार के मार्गदर्शन में चोरी के प्रकरण में त्वरित विवेचना कार्यवाही करते हुये थाना पटेवा में दो टीम बनाकर रवाना किया गया । पहला टीम निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर एवं सउनि तिलक सिंह ठाकुर, आरक्षक 545 रामशरण पात्रे, 733 आशिष जांगडे, 471 हरिबंधु बारीक, 469 सद्दाम कुर्रे ग्राम बावनकेरा रवाना किया गया ग्राम बावनकेरा पहुंच कर संदेही के घर दबिश देकर उनको हिरासत में लेकर पूछताछ हेतु थाना लाया गया घटना के संबंध में पूछताछ करने चोरी का अपराध करना स्वीकार किया आरोपियो के मेमोरंडम कथन के आधार पर सभी से चोरी का मशरूका जप्त किया गया। तथा जिस पीकप वाहन क्रमांक CG 07 CA 1871से चोरी का मशरूका परिवहन किया गया था उस वाहन कीमती 2,00,000 रू0 को आरोपी सागर यादव से जप्त किया गया। दूसरा टीम प्र.आर. 178 अशवंत मन्नाडे, आरक्षक 736 संजय सोनी, आरक्षक 661 सुनील चन्द्रवंशी, 745 देवराज दाहिया, आरक्षक 278 रामबिलास साहू का बनाकर ग्राम नवापारा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर रवाना हुआ मेमोरंडम में बताये संदेहियो/आरोपियो के संबंध में पूछताछ कर मेमोरंडम कथन लेख किया जिसमें आरोपियो द्वारा प्रार्थी का बिजली सामान सब मिलकर चोरी करना स्वीकार किया तथा मिले पैसे को खर्च होना बताये। सभी को हिरासत लेकर थाना आया सभी आरोपियो से प्रकरण की मशरूका कीमती लगभग 6,50,000 रू0 का जप्त किया गया, प्रकरण में कुल जप्ती 8,50,000 रू0। समस्त विवेचना कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मेघा टेम्भुलकर, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिथौरा पुपलेश कुमार के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश पर किया गया
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, सउनि तिलक सिंह ठाकुर, प्रआर 178 अशवंत मन्नाडे, आरक्षक 545 रामशरण पात्रे, आरक्षक 736 संजय सोनी, आरक्षक 661 सुनील चन्द्रवंशी, 745 देवराज दाहिया, आरक्षक 278 रामबिलास साहू, आरक्षक733 आशिष जांगडे, 471 हरिबंधु बारीक, 469 सद्दाम सूरज कुर्रे थाना पटेवा का महत्ववूर्ण योगदान रहा है।