लाखों रुपये की सोने के जेवरातों को चोरी करने वाली महिला और क्रेता गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में लाखों रुपये की सोने के जेवरातों को चोरी करने वाली महिला और क्रेता सहित 2 गिरफ्तार किए गए हैं. शहर के श्रृष्टि प्लाजो स्थित प्रार्थिया के घर में चोरी हुई थी. धरौनी उर्फ लक्ष्मी साहू ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

महिला आरोपी लक्ष्मी साहू प्रार्थिया के घर में बच्चे की देख-रेख का कार्य करती थी. मौका पाकर अलग-अलग दिनों में आलमारी में रखे लाखों रुपये कीमत के सोने के जेवरातों की चोरी की.

महिला आरोपी लक्ष्मी साहू चोरी के जेवरातों को अवंति विहार स्थित वंश ज्वेलर्स के संचालक किशोर सोनी के पास कर बिक्री की थी. आरोपी किशोर सोनी अवंति विहार स्थित वंश ज्वेलर्स का संचालक है.

आरोपी किशोर सोनी चोरी के सोने के जेवरातों को गलाकर बिस्किट बना दिया था. आरोपी किशोर सोनी को चोरी के सोने के जेवरातों को क्रय करने पर गिरफ्तार किया है.

दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की 1 नग सोने की अंगूठी, 2 नग सोने का चैन, जेवरातों को गलाकर बिस्किट बनाया गया. कुल वजनी लगभग 103 ग्राम और नगदी रकम 8,500 रूपये और 5 लाख 75 हजार रुपए जब्त किए हैं. खम्हारडीह थाना क्षेत्र का मामला है.