रायपुर में महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर में एक महिला ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कमरे में पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। इसमें महिला ने पति और मां से प्यार नहीं मिलने के साथ ही जिंदगी से खुश नहीं होने की बात कही है। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। दरअसल, भनपुरी इलाके के गोवर्धन चौक की रहने वाली रजनी बघेल ने राजेश साहू से लव मैरिज की थी। रविवार देर रात दोनों के बीच विवाद हुआ था। इससे पहले भी घर में आपसी कहासुनी होती रहती थी।

घटना की रात में पति-पत्नी के बीच खाना बनाने की बात को लेकर विवाद हुआ। पति राजेश गुस्से में घर से बाहर निकल गया। घर पर मौजूद बाकी सदस्यों ने रात 3 बजे देखा, तो कमरे की लाइट जल रही थी। जब खिड़की से अंदर देखा तो रजनी फंदे पर झूल रही थी। उसकी मौत हो चुकी थी।

एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के सामने खुला दरवाजा

सोमवार की सुबह पुलिस ने एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट विक्रांत सिंह राठौर की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ा। इसके बाद रजनी की लाश को पंखे से उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। इस मामले में पुलिस घर वालों से पूछताछ कर रही है।

सोसाइड नोट में लिखा- जिंदगी से खुश नहीं हूं

पुलिस को रजनी के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने लिखा कि वह जिंदगी से खुश नहीं है। उसे अपने पति और मां से उतना प्यार नहीं मिला, जितना वो चाहती थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।