कोरोना के लक्षण दिखने के बाद महिला की मौत, एंबुलेंस न मिलने की वजह से बाइक पर शव ले गया परिवार

Chhattisgarh Crimes

हैदराबाद। देश में जारी कोरोना संकट के बीच न तो अस्पतालों में जगह है और न ही एंबुलेंस ही मिल पा रही है। ऐसे में लोगों को कितनी मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं उसका उदाहरण आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में देखने को मिला। यहां एंबुलेंस न मिलने पर मजबूरन एक महिला के शव को परिवार वाले बाइक पर ले गए। अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया जा रहा है।

50 वर्षीय मृतक महिला में कोरोना के लक्षण थे और उनकी जांच रिपोर्ट आनी बाकी थी। हालांकि, रिपोर्ट आने से पहले ही महिला का निधन हो गया।

खबर के मुताबिक, यह महिला आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के मंडासा मंडल गांव की रहने वाली थी। महिला को सोमवार अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां हालत बिगड़ने के बाद उनकी मौत हो गई।

परिवारवालों ने शव को श्मशान तक ले जाने के लिए पहले एंबुलेंस का इंतजार किया लेकिन एंबुलेंस नहीं मिली। इसके बाद महिला के बेट और दामाद उनके शव को बाइक पर गांव तक ले गए।