जिम्बाब्वे से हारा वर्ल्ड चैंपियन भारत

Chhattisgarh Crimes

हरारे। टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत को पहले ही मैच में जिम्बाब्वे से हार का सामना करना पड़ गया। हरारे में जिम्बाब्वे ने 5 टी-20 की सीरीज का पहला मैच 13 रन से जीत लिया। टीम के कप्तान सिकंदर रजा ने 3 विकेट लिए।

शनिवार को भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 115 रन बनाए। विकेटकीपर क्लाइव मदांदे ने नाबाद 29 रन बनाए, उन्होंने 10वें विकेट के लिए तेंदाई चतारा के साथ 25 रन की अहम पार्टनरशिप की थी।

टीम इंडिया 19.5 ओवर में 102 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर आखिर में 27 रन बनाकर आउट हुए। आवेश खान ने 16 रन का योगदान दिया। बाकी 8 कोई भी बैटर 7 से ज्यादा रन नहीं बना सका।

आखिरी 2 ओवर में 18 रन नहीं बना सका भारत

टीम इंडिया को 12 बॉल पर 18 रन की जरूरत थी। यहां ब्लेसिंग मुजरबानी ने 19वें ओवर में 2 ही रन दिए। आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी। वॉशिंगटन सुंदर ने पूरी कोशिश की, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। वह 27 रन बनाकर तेंदाई चतारा का शिकार हुए, चतारा ने 3 विकेट लिए।