बचपन में स्कूल के बाहर ठेले पर आपने अक्सर एक गोल पत्थर जैसा दिखने वाला फल देखा होगा और इसका स्वाद भी चखा होगा। यहां हम कैथा की बात कर रहे हैं जो कि बहुत सस्ता और खाना में स्वादिष्ट होता है। इमली के साथ अक्सर स्कूल के बाहर कैथा मिलता था जिसका स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आता है। स्वाद के साथ ही कैथा सेहत के लिए औषधी की तरह काम करता है, यहां हम आपको कैथा के फायदे बताने वाले हैं, जिसे जानने के बाद आप आज से ही इसे खाना शुरू कर देंगे।
कैथा फल के फायदे (health benefits of keitha fruit)
कान के दर्द में कैथा (kaitha Uses to Treat Ear Pain in Hindi)
आचार्य बालकृष्ण के अनुसार, कान के दर्द में कैथा फायदेमंद होता है। दर्द से राहत पाने के लिए कैथा के रस की 1 से 2 बूंद कान में डालें, ऐसा करने से दर्द में आराम मिलेगा।
गले के संक्रमण में कैथा (kaitha uses to treat ear pain)
कैथा फल खाने से गले के संक्रमण में आराम मिलता है, इसके अलावा अगर आप कैथा के पत्तों का काढ़ा बनाकर उससे गरारा करेंगे तो इससे भी गले के इंफेक्शन में आराम मिलेगा।
बच्चों के पेट दर्द का इलाज कैथा
बच्चों के पेट दर्द को ठीक करने के लिए आप कैथे के गूदे के साथ बेल की गिरी मिलाएं और इसका शरबत बनाएं। बच्चों को इस शरबत का सेवन करवाएं।
आंखों के बीमारी में कैथा
आंखों से जुड़ी बीमारियों में भी कैथा का इस्तेमाल कारगर साबित होता है। इसके लिए आप कैथे के पत्तों के रस में शहद मिलाकर आंखों में काजल की तरह लगाएं। ऐसा करने से आंखों से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलेगी।
हिचकी के इलाज में कैथा (kaitha uses for Hiccup)
हिचकी आने पर समझ नहीं आता कि क्या किया जाएं, ऐसे में कैथा आपकी समस्या को कम कर सकता है। हिचकी के लिए 1 चम्मच कैथे के रस में 1 चम्मच आंवले का रस और शहद मिला लें और इसका सेवन करें। इससे आपको हिचकी की समस्या से आराम मिलेगा।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)