दोनों ने मिलकर पी शराब, फिर छोटे भाई ने बड़े भाई की ईंट से मारकर कर दी हत्या

Chhattisgarh Crimes

रायगढ़। छोटे भाई ने बड़े भाई की ईट से मारकर हत्या कर दी और फिर शव को जला दिया। इस मामले में जूटमिल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 28 जनवरी की है। आरोपी युवक का नाम रितेश चौहान है।

दरअसल, 29 जनवरी को जूटमिल पुलिस को सूचना मिली थी कि सोनूमुडा के एक मकान में अर्धजली लाश मिली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक जितेश चौहान निवासी संजय नगर की लाश उसके भाई रितेश चौहान के घर जले हुए हालत में मिला।

मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका पति जितेश अपने छोटे भाई रितेश के घर आकर दोनों एक साथ शराब पीते थे। पूर्व में दोनों का कई बार विवाद भी हुआ है। हत्या की वारदात के बाद संदेही रितेश अपने घर से भी गायब था। पुलिस ने मृतक की पत्नी से हुई पूछताछ के बाद संदेही आरोपी की तलाश की और ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड के पास उसे पकड़ा गया। आरोपी सारंगढ़ भागने की फिराक में था।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका भाई जितेश शराब का आदि था। 28 जनवरी को वो शराब की बोतल लेकर घर आया था। दोनों ने मिलकर शराब पी। इसके बाद रितेश ने जितेश से कहा कि शराब के लिये तुम अपने घर का सामान बेच रहे हो, ऐसा तुमकों नहीं करना चाहिए। इस बात से नाराज होकर जितेश अपने भाई से मारपीट करने लगा। बीच बचाव में रितेश ने भी ईट से हमला कर अपने भाई की हत्या कर दी। इसके बाद पकड़े जाने के डर से उसके शव को आग लगाकर घर से फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में हत्या के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version