छोटे भाई के सिर में लकड़ी का पटिया मारकर मर्डर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में छोटे भाई के सिर में लकड़ी का पटिया मारकर बड़े भाई ने मर्डर कर दिया है। दोनों भाइयों के बीच रात में घरेलू बातों को लेकर विवाद हुआ। इस विवाद के बाद लहूलुहान हालात में मृतक तड़फता रहा। तो घरवालों ने उसका धरेलू इलाज करने के लिए सिर पर हल्दी का लेप लगा दिया। लेकिन चोट गंभीर होने की वजह से युवक की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रार्थी मनोज क्षीरसागर ने सरस्वती नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई कि उसके बड़े भाई अजय क्षीरसागर का छोटे भाई नीरज से सोमवार को रात 10 बजे के करीब विवाद हुआ। भाइयों का ये आपसी विवाद घरेलू कारणों को लेकर हुआ था। इस बीच मृतक बड़े भाई अजय को गाली गलौज देने लगा। गुस्से में बड़े भाई ने लकड़ी के पटिया को छोटे भाई के सिर पर दे मारा।

पटिया पड़ते ही नीरज का सिर फुट गया। फिर उससे तेजी से खून बहने लगा। वो अधमरे हालात में जमीन पर गिर गया। तभी घर के अन्य मेंबर भी दौड़कर बाहर आ गए। उन्होंने नीरज को सम्हाला। फिर उसे उठाकर अंदर कमरे पर लेकर गए।

इस दौरान घर वालों ने तेजी से बहते खून को रोकने के लिए नीरज के सिर पर हल्दी का लेप लगा दिया। उन्हें लगा कि इससे खून रुक जाएगा और घरेलू इलाज हो जाएगा। वे सभी उसे अकेले कमरे पर छोड़कर चले गए।

अगले दिन सुबह जब घर वालों ने कमरे को खोल कर चेक करने गए और उसे आवाज़ लगाई। लेकिन सामने से कोई जवाब नहीं आया। जांच पड़ताल करने पर पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। जिसके बाद घर वालों ने पुलिस को सूचना दी।

मौत की सूचना सरस्वती नगर थाने में मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को घर में देखकर हत्यारा भाई अजय क्षीरसागर भागने लगा। लेकिन पुलिस ने उसे कुछ दूरी में ही घेराबंदी करके पकड़ लिया। इस मामले में हत्या में उपयोग होने वाला लकड़ी का पटिया भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।