
सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के द्वारा पुलिस अधिकारियों को अवैध मादक पदार्थ एवं नशीली दवाईयों के कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में मुखबीर की सूचना पर थाना रामानुजनगर की पुलिस ने मेन रोड़ नारायणपुर में घेराबंदी कर गंजपारा, गया बिहार निवासी आयुष कुमार बनिया को पकड़ा जिसके कब्जे से 2880 नग स्पास्मो कैप्सूल व 5400 नग अल्प्राजोलम टेबलेट जप्त किया गया। जिसकी बाजारू कीमत करीब 1 लाख 70 हजार रूपये है। आरोपी के विरूद्व धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए विधिवत गिरफ्तार किया।