पांच किलो ग्राम गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

उड़ीसा से छत्तीसगढ़ में खपाने लाया जा रहा था गांजा

Chhattisgarh Crimes

बसना। छत्तीसगढ मे उड़ीसा से लगातार गांजा की तस्करी हो रही है। गांजा तस्करी करने वाले कुछ लोग ही पुलिस की गिरफ्त में आते हैं बाकी तस्कर निकलने मे कामयाब हो जाते हैं।

बता दें कि गांजा की तस्करी में लगाम लगाने को लेकर महासमुन्द पुलिस काफी सजग है। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशानुसार जिले भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 11.01.2023 मुखबीर से सूचना मिली कि ओडिशा से छत्तीसगढ में अवैध मादक पदार्थ गांजा में खपाने वाले हैं कि सूचना तस्दीक हेतु पदमपुर रोड सिटी ग्राउंड बसना के पास नाकाबंदी करते खड़े थे कि वाहन नीले रंग स्कुटी वाहन एक्टीवा क्रं0 CG11AK9770 आते दिखा जिसमें एक व्यक्ति सवार था जिसे रोककर पुछताछ करने पर सवार वाहन चालक ने अपना नाम अखिल सोनी पिता स्व0 रामनारायण सोनी उम्र 20 साल साकिन वार्ड नं0 05 सोनार पारा चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा छ0ग0 का रहने वाला बताया।

उक्त व्यक्ति को स्कुटी के बीच पैरदान में रखे एक पीले रंग के बोरी में भरी सामान के बारे में पुछताछ करने पर गांजा रखना बताया जिसके कब्जे से एक पीले रंग के बोरी में भरी 05 कि0ग्रा0 मादक पदार्थ जैसे गांजा कीमती 100000 रूपये, परिवहन में प्रयुक्त एक नीले रंग की स्कुटी एक्टिवा क्रं0 CG11AK9770 कीमती करीब 50,000 रूपये एक नग संमसंग कंपनी का कीपेड मोबाईल कीमती करीब 500 रूपये , जुमला 1,50,500 रूपये को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना बसना में कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, सउनि दुलार सिंह यादव, प्र0आर0 मानसिंह साहू, आर0 दिलीप टण्डन, उत्तरा शांते, बिरेन्द्र साहू द्वारा की गई।

Exit mobile version