युवक की डंडे और रॉड से पीट-पीटकर हत्या

Chhattisgarh Crimes

कोरिया। जिले में एक युवक की डंडे और रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप कांग्रेस नेता के बेटे पर है। मौत से पहले युवक के बयान का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह कह रहा है कि, मेरे ऊपर लाठी और रॉड से हमला हुआ है। मारपीट में युवक घायल हुआ था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है।

मामला जनकपुर थाना क्षेत्र का है। यह घटना 26 मार्च की बताई जा रही है। उस दिन 2 युवकों में आपस में विवाद हो रहा था। उस वक्त वहां पर सुमित शर्मा नाम का युवक भी मौजूद था। इसी दौरान मौके पर भरतपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह का बेटा शैलेन्द्र सिंह उर्फ छोटू भी पहुंच गया और झगड़ा कर रहे युवकों से ही विवाद करने लग गया।

आरोप है कि शैलेंद्र सिंह ने सुमित शर्मा पर रॉड से उसके सिर पर कई वार किए। जिससे सुमित बुरी तरह घायल हो गया था। घायल होने के बाद युवक थाने भी गया था। लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया।

शहडोल में दर्ज हुई FIR

इसके बाद सुमित अस्पताल गया था। जहां उसका प्राथमिक इलाज किया गया। फिर उसे मध्यप्रदेश के शहडोल जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं उसका उपचार चला। मगर सिर पर चोट लगने और अधिक खून बह जाने के कारण 2 अप्रैल को उसकी मौत हो गई है। युवक की मौत के बाद शहडोल के कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है। यहां जीरो में कायमी कर जनकपुर थाने भेजा जाएगा। पुलिस ने इस केस में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

इस मामले में जनकपुर थाना के टीआई मोतीलाल शुक्ला ने कहा है कि जब शहडोल से मामला यहां आएगा। तब जो बयान युवक ने दिया है। वीडियो में जो ब्लॉक अध्यक्ष के बेटे शैलेंद्र सिंह का नाम ले रहा है। उसके खिलाफ भी केस दर्ज करेंगे। बयान के आधार पर ही धाराएं लगाई जाएंगी।

Exit mobile version