मोबाइल टॉवर से युवक ने लगाई छलांग, मौके पर हुई मौत

Chhattisgarh Crimes

जांजगीर चांपा। जिले के पामगढ़ में एक युवक, मोबाइल टॉवर से शराब के नशे में कूद गया। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम प्रकाश रात्रे उर्फ पप्पू था। बताया जा रहा है कि वह कर्ज से परेशान था, जिसके बाद आज शाम के वक्त मोबाइल टॉवर में सबसे अधिक ऊंचाई पर शराब के नशे में चढ़ गया था।

परिजन उसे उतारने मोबाइल टावर पर चढ़ भी रहे थे, लेकिन युवक ऊंचाई से कूद गया

यहां काफी देर तक परिजन और पुलिस उसे उतारने के लिए प्रयास कर रहे थे। इस बीच परिजन उसे उतारने मोबाइल टावर पर चढ़ भी रहे थे, लेकिन युवक ऊंचाई से कूद गया और नीचे गिरने के बाद उसे पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

गौरतलब है बताया जा रहा है कि वह कर्ज से परेशान था, जिसके बाद आज शाम के वक्त मोबाइल टॉवर में सबसे अधिक ऊंचाई पर शराब के नशे में चढ़ गया था। मामले में पुलिस जांच कर रही है। मृतक पामगढ़ निवासी प्रकाश रात्रे पिता स्वर्गीय रोहित कुर्रे उम्र 22 -23 साल के करीब है मृतक की माँ सहोद्रा बाई ने बताया की मृतक भाईयो में सबसे बड़ा था पति के मौत के बाद खेत उसके नाम पे आ गया था जिसे उसने किसी के पास बिना किसी को बताए गिरवी रख दिया था।

धान बेचने के लिए जब पर्ची की जरूरत पड़ी तो यह बात खुल कर सामने आई जिसके बाद से युवक परेशान रहने लगा और खाना पीना सब बंद कर दिया था बुधवार की दोपहर 3.30 बजे के आसपास घर के सामने बने मोबाईल टॉवर पर युवक चढ़ गया उसे बचाने के लिए 2 युवक और चढ़े जिसमें 1 दोस्त और 1 भाई था, लेकिन असफल रहे उसकी माँ ने भी कहा की कर्जा हम छूट देंगे लेकिन वह नहीं माना और छलाँग लगा दिया।