ढाबा खोलने को लेकर हुये विवाद में युवक की हत्या

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। ढाबा खोलने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गयी है। फिलहाल घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने पकड़कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

घटना मंदिर हसौद थाना की है। बहनाकाड़ी गांव सीआरपीएफ कैंप से कुछ दूरी पर ही मृतक प्रभात चौधरी का एक ढाबा है। आज दोपहर को जब मृतक अपना ढाबा खोल रहा था, इस दौरान उसका विवाद वहां मौजूद शत्रुघन कोशल से हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि शत्रुघन ने पास में रखे सब्बल से प्रभात चौधरी पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। घटना में प्रभात की मौके पर ही मौत हो गयी।

वहीं इस हत्या की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया ही। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और इस घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version