मामूली विवाद से युवक ने नशे में खोया आपा और कर दी हत्या 

Chhattisgarh Crimes

राजनांदगांव। नगर में गुरुवार 07 जनवरी की देर रात दो युवकों की झड़प ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया। देखते ही देखते एक युवक ने होश-हवास खोकर दूसरे पर चाकू से तेज प्रहार कर दिया। खून से लथपथ घायल युवक ने अस्पताल पहुँचते ही दम तोड़ दिया। खबर बसंतपुर थाना पहुँचते ही थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस योगेश पटेल अपने जवानों सहित मौके पर पहुँचे। रात में ही आरोपी को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया।

नगर में हिंसक वारदातों का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। सितंबर 2019 के दूसरे-तीसरे सप्ताह में तीन सीरियल मर्डर से शहर सहम गया था। पुलिस आरोपियों को पकड़ने रात-दिन एक करते हुए गिरफ्तार करने में सफल हुई। अब एक बार फिर नए साल के शुरुआती दिन में बसंतपुर थाना क्षेत्र के चौखड़िया पारा में खूनी वारदात ने मोहल्ले वासियों को भयभीत कर दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संजू यादव, जो पेशे से दूध डेयरी से जुड़ा हुआ है, का विवाद पड़ोस में रहने वाले मनीष यादव से दोपहर में हो गया था।

पुलिस ने बताया कि उस वक्त दोनों के बीच हुए विवाद को परिजनों से बीच-बचाव कर खत्म कर दिया था। कहीं न कहीं मनीष यादव ने अपने मन में संजू यादव के प्रति नाराजगी को दबा रखा था। देर रात लगभग 11.30 बजे मनीष यादव नशे की हालत में धुत था, उसने संजू यादव को चौखड़िया पारा न में देखा तो अपना आपा खो बैठा और उसे रोककर पुनः विवाद करना शुरू कर दिया। सूत्र बताते हैं कि उस समय संजू यादव के साथ उसका छोटा भाई प्रमोद यादव पिता पंचराम यादव (17वर्ष) भी था। वार्ड नंबर 40 चौखड़िया पारा, वैष्णव देवी मंदिर के समीप जब मनीष यादव नशे की हालत में विवाद कर रहा था, तब प्रमोद ने उसे समझाने का प्रयास किया और अपने भाई को साथ लेकर जाने लगा। इसी बीच पहले से तैयार मनीष यादव पिता विजय यादव (20 वर्ष) अचानक सामने आया और संजू के सीने पर चाकू से प्राण घातक हमला कर दिया।

डायल 112 में तैनात आरक्षक श्यामा साहू ने थाने में वारदात की सूचना दी और घायल संजू को अस्पताल ले जाया गया, किन्तु उस समय तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने परीक्षण कर मौत की पुष्टि कर दी। पुलिस ने आरोपी को आज न्यायालय पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 302 का अपराध दर्ज किया है।

यह बात भी सामने आ रही है कि आरोपी मनीष यादव, संजू यादव द्वारा उसकी बहन के साथ किये गए दुर्व्यहार से व्यथित था। खुद मनीष का कहना है कि संजू ने उसकी बहन को अपमान जनक बातें कही थीं। पुलिस ने इस तरह की किसी स्वीकारोक्ति से इन्कार किया है। उक्त विवाद गुरुवार की दोपहर में ही हुआ था।