बच्चों एवं शिक्षकों की अनुपस्थिति, मध्यान्ह भोजन व्यवस्था, पढ़ाई लिखाई के निरीक्षण करने लगातार युवा संगठन स्कूलों का करेंगे दौरा
पूरन मेश्राम/ मैनपुर। अपने गांव समाज पंचायत को आदर्श ग्राम बनाने के लिए शासन प्रशासन के आदेश का इंतजार करने से बेहतर है आओ सब मिलकर अपने गांव समाज को बेहतर बनाने के लिए भीड़ जाएं। तो निश्चित है शासन प्रशासन के मार्गदर्शन सलाह हर समय मिलता रहेगा और दिन दूर नहीं बेहतर गांव समाज बनाने के लिए संकल्पित लोगों की पहचान पूरे क्षेत्र में होगा इसका अनुकरण अन्य गांव समाज पंचायत में भी होने लगेगी।
अपने गांव समाज पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने के लिए संकल्पित युवा फूलचंद मरकाम जो जय बिरसा मुंडा युवा संगठन समिति ग्राम पंचायत
भूतबेड़ा विकासखंड मैनपुर जिला गरियाबंद के निवासी है।
विगत 8 महीना पूर्व इन्होंने पंचायत क्षेत्र के लगभग 300 युवाओं को संगठित कर समिति गठन किया गया जिनका पूरे वार्ड में लगातार बैठकों का दौरा जारी रहता है जहां पर सर्वप्रथम अपने आदिवासी समुदाय के कला संस्कृति को बचाने संकल्पित होकर शिक्षा के क्षेत्र में युवा वर्ग आगे बढ़े इसके लिए अपने पंचायत क्षेत्र के कोई भी युवा युवती जो हायर सेकेंडरी कॉमर्स साइंस गणित विषयों में 75% अंक प्राप्त करता है उसे प्रोत्साहन राशि 100000(एक लाख रूपये) देने का घोषणा करते हुए मनोबल बढ़ाया गया स्वास्थ्य के क्षेत्र में जरूरत मंद कमजोर लोगों के लिए आर्थिक सहयोग ब्लड डोनेट भी यहां के युवाओं के द्वारा लगातार किया जा रहा है। जो सराहनीय पहल है।
संबंधित अधिकारियों को अपने पंचायत क्षेत्र के स्कूलों की वास्तविक स्थिति का जानकारी देकर स्कूलों की व्यवस्था सुधारने के लिए आज संगठन के टीम
भूतबेड़ा पंचायत के तमाम स्कूलों में दौरा किया गया। जहां बच्चों की अनुपस्थिति पढ़ाई लिखाई मध्यान्ह भोजन स्थिति शिक्षकों की अनुपस्थिति का सार्थक निरीक्षण करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने का अनुग्रह करेंगे जहां बच्चों की अनुपस्थिति पर पालकों से लगातार स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
संगठन में रमेश कुमार मरकाम अध्यक्ष, नंदलाल नागेश उपाध्यक्ष, रविंद्र मरकाम कोषाध्यक्ष, जोहर मरकाम सचिव, सहसचिव कार्तिक नेताम,अजय नेताम सलाहकार, धनेंद्र सूर्यवंशी संचालक जिन्होंने अपने पंचायत क्षेत्र के हर वार्ड के रहवासियो का दशा और दिशा बदलने के लिए संकल्पित हैं। जिनका पूरे क्षेत्र में चर्चा होने लगी है।