युवक ने नुपुर शर्मा के पक्ष में इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट, दो लोगों ने दी जान से मारने की दी धमकी, युवक और युवती गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले युवक को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक और युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी रायपुर के रहने वाले है। घटना कुम्हारी थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुुताबिक, कुम्हारी के कैलाष नगर निवासी राजा जगत ने थाने में खुद को जान से मारने की धमकी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में पीड़ित ने बताया था कि 12 जून को उसने इंस्टाग्राम आईडी में एक पोस्ट नुपुर शर्मा के पक्ष में किया था। पोस्ट वायरल होने के बाद दो लोगों ने उसे रिप्लाई करते हुये जान से मारने की धमकी दी। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुये एसपी अभिषेक पल्लव ने जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये तत्काल रायपुर थाना गोलबाजार निवासी कासिफ सेंद्रे 22 वर्ष और रितिका भारती 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ धार 151, 117, 116 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version