मुठभेड़ में घायल जवानों को एयर लिफ्ट कर लाया गया रायपुर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कांकेर जिले में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 2 जवान घायल हो गए है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर लिफ्ट कर राजधानी रायपुर लाया गया है. इन जवानों का इलाज देवेंद्र नगर स्थित नारायणा हॉस्पिटल में किया जाएगा. गृह मंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा कुछ ही देर में जवानों से मुलाकात करेंगे.

बता दें कि एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिंह ने घायल बीएसएफ इंस्पेक्टर रमेश चंद्र चौधरी और DRG के श्रीकांत श्रीमाली से अस्पताल पहुंचकर मुलाकात की, शुरूआती जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ इंस्पेक्टर रमेश चंद्र चौधरी के घुटने के निचे गोली लगी है.