रायपुर में 11वीं के स्टूडेंट की एनीकट में डूबकर मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में 11वीं के एक स्टूडेंट की खारुन एनीकट में डूबने से मौत हो गई है। तीन दोस्त एनीकट में नहाने के गए हुए थे। इस दौरान एक लड़के का पैर फिसल गया। मामला पुरानी बस्ती थाना इलाके का है।

जानकारी के मुताबिक, लड़के का पैर फिसलने के बाद वह गहरे पानी में चला गया। इसके बाद बाकी दोस्तों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम और पुलिस तलाश में जुटी। 3 घंटे की मशक्कत के बाद लाश बरामद की गई। मृतक की शिनाख्त 17 साल के गौरव वर्मा के रूप में हुई है।

पाटन के रहने वाले हैं दोस्त

पुरानी बस्ती थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने बताया कि तीन युवक दोपहर 1 बजे के आसपास खारुन नदी के एनीकट में नहाने गए हुए थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ये तीनों मूल रूप से पाटन दुर्ग इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि लड़के के पिता शैलेन्द्र वर्मा रोजी मजदूरी का काम करते हैं।

112 में फोन कर दी जानकारी

जब गौरव पानी में जाकर गिरा तो उसके साथ मौजूद दो दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को 112 में फोन कर इस घटना की जानकारी दी। लेकिन पुलिस टीम के एनीकट में पहुंचते तक युवक पानी में डूब चुका था।

इस एनीकट की गहराई अधिक होने की वजह से SDRF की टीम को मौके पर बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने युवक के लाश को खोजना शुरू किया। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद लाश को पानी से बाहर निकाला गया। इस मामले में पुलिस अब आगे की पूछताछ कर रही है।