पांच साल में 87 लाख बढ़ी पीएम मोदी की संपत्ति, न घर है न कार, कोई जमीन भी नहीं

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तीसरी बार वाराणासी से अपना नामांकन दाखिल किया। चुनावी हलफनामे में पीएम मोदी ने अपनी सभी संपत्तियों का ब्यौरा सौंपा है। पीएम मोदी के पास न तो कोई कार है और न ही कोई घर। उन्होंने पिछले 15 साल से सोना भी नहीं खरीदा है। पीएम मोदी के नाम पर कोई जमीन भी नहीं है। इसके बावजूद बीते पांच साल में पीएम मोदी की संपत्ति में 87 लाख रुपए का इजाफा हुआ है।

बीते 10 साल में 1.37 करोड़ बढ़ी संपत्ति

2014 से 2019 तक पांच वर्षों की अवधि में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की कुल संपत्ति बढ़ गई है। चुनाव आयोग के सौंपे गए हलफनामे से यह बात साफ पता चलता है।2014 के चुनाव में पीएम मोदी की कुल संपत्ति 1.65 करोड़ रुपए थी। साल 2019 में यह बढ़कर 2.15 करोड़ रुपए हो गई। हालांकि, मौजूदा 2024 के चुनाव में पीएम मोदी की संपत्ति बढ़कर कुल 3.02 करोड़ रुपए हो चुकी है। पीएम मोदी ने अपने पास 52 हजार 920 रुपए नकद होने की भी जानकारी दी है। इन सभी आंकड़ों के हिसाब से पिछले लोकसभा चुनाव से अब तक प्रधानमंत्री मोदी की संपत्ति में 87 लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

अपने हिस्से की जमीन कर चुके हैं दान

प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे में अपने मोबाइल नंबर की भी जानकारी दी है। पीएम मोदी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अपने पास 1.10 करोड़ रुपए की जमीन होने की जानकारी दी थी। प्रधानमंत्री ने यह जमीन गुजरात के सीएम रहते हुए 2002 में खरीदी थी। इस जमीन के तीन हिस्सेदार थे। अब पीएम मोदी ने इस जमीन का अपना हिस्सा दान दे दिया है। ऐसे में मौजूदा समय में पीएम मोदी के नाम पर कोई जमीन नहीं है।

पीएम मोदी के पास सोने की चार अंगूठी

पीएम मोदी ने अपना स्थायी पता गुजरात के अहमदाबाद का दिया है। हलफनामे में पीएम मोदी ने बताया है कि वह गुजरात, अहमदाबाद के रानिप स्थित सोमेश्वर टेनेमेंट्स के रहने वाले हैं। पत्नी का नाम जशोदाबेन बताया है। पीएम मोदी ने अपनी पत्नी के आय के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। प्रधानमंत्री मोदी के पास सोने की कुल जमा चार अंगूठियां हैं। इनमें से एक अंगूठी तो प्रधानमंत्री को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को संकल्पों को पूरा करने के बाद एक साधु ने उपहार में दिया था। इन चारों अंगूठियों का वजन 45 ग्राम है और इनकी मौजूदा कीमत 2.67 लाख रुपए आंकी गई है।

एनएससी में जमा हैं 9.12 लाख रुपए

फाइनेंनशियल इनवेस्टमेंट की बात करें तो पीएम मोदी ने बॉन्ड, शेयर या म्यूचुअल फंड में कुछ भी इनवेस्ट नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री के पास सिर्फ पोस्ट ऑफिस के राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) में 9.12 लाख रुपए है। प्रधानमंत्री ने अपने आय का स्रोत सरकारी वेतन और बैंक ब्याज से मिली रकम बताया है। इसके आलावा कमाई का कोई अन्य साधन नहीं बताया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने जीवन बीमा में 1.90 लाख रुपए होने की बात कही थी, लेकिन इस बार जीवन बीमा को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

पीएम मोदी की संपत्ति बीते 10 साल में कितनी बढ़ी, देखें टेबल

संपत्ति की श्रेणी 2014 में संपत्ति2019 में  संपत्ति2024 में संपत्ति
नकद32,920 रुपए38,750 रुपए52,920 रुपए
बैंक जमा58.54 लाख रुपए1.27 लाख रुपए2.86 करोड़ रुपए
डाकघर बचत2.35 लाख रुपए7.61 लाख रुपये9.12 लाख रुपए
जीवन बीमा1.99 लाख रुपएउपलब्ध नहींउपलब्ध नहीं
आभूषण1.13 लाख रुपए1.35 लाख रुपए2.67 लाख रुपए
बॉन्ड20 हजार रुपए उपलब्ध नहींउपलब्ध नहीं
लोनउपलब्ध नहींउपलब्ध नहींउपलब्ध नहीं
गाड़ीउपलब्ध नहींउपलब्ध नहींउपलब्ध नहीं
हथियारउपलब्ध नहींउपलब्ध नहींउपलब्ध नहीं
अचल संपत्ति1 करोड़ रुपए1.10 करोड़ रुपएउपलब्ध नहीं
कुल संपत्ति1.65 करोड़ रुपए2.15 करोड़ रुपए3.02 करोड़ रुपए