मोबाइल नंबर नहीं देने पर 11वीं कक्षा की छात्रा को मारा चाकू

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। 11वीं कक्षा की छात्रा ने मोहल्ले में रहने वाले युवक को अपना मोबाइल नंबर नहीं दिया। इसी बात को लेकर युवक ने छात्रा और उसके सहपाठी को बृहस्पति बाजार में रोक लिया। इसका विरोध करने पर युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर छात्रा के सहपाठी के सिर में चाकू से वार कर दिया। घायल छात्र ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है।

इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपित युवक और उसके साथियों की तलाश कर रही है। अशोक नगर में रहने वाला रौनक सिंह 11वीं कक्षा के छात्र हैं। मंगलवार की शाम वे ट्यूशन के बाद अपने साथ पढ़ने वाली छात्रा के साथ पुस्तक खरीदने के लिए जा रहे थे। बृहस्पति बाजार के पास चार युवकों ने उन्हें रोक लिया। युवक ने छात्रा से मोबाइल नंबर नहीं देने की बात कहते हुए विवाद शुरू कर दिया।

इस पर रौनक ने इसका विरोध किया। इसी बात को लेकर युवकों ने जान से मारने की धमकी देते हुए उससे गाली-गलौज की। साथ ही एक युवक ने रौनक के सिर में धारदार हथियार से वार कर दिया। इस दौरान छात्रा ने शोर मचाकर बीच-बचाव की। आसपास के लोगों के आने पर युवक वहां से भाग निकले। आहत छात्र ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version