रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम के निज सहायक सचिव अजय सोनी को हटा दिया गया है। उनके जगह उद्योग भवन में तैनात निज सचिव केके राठौर को शिक्षा विभाग के निज सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बता दें के के राठौड़ पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के नीज सहायक रहे हैं और वे भी चर्चित रहे हैं।