चोरी के 85 लाख रुपए के सोने-चांदी के साथ 12 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बालोद. अंर्तराज्यीय चोर गिरोह पर बालोद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. ग्राम अर्जुंदा में बाफना जेवलर्स दुकान में चोरी करने वाले मुख्य सरगना सहित 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से चोरी के करीब 85 लाख रुपए के सोने, चांदी के जेवर बरामद किया गया है. अभी भी बालोद पुलिस की दो टीमें मध्यप्रदेश में सोने, चांदी के जेवर की रिकवरी कर रही.

आपको बता दें कि कई राज्यों की पुलिस घटना के मुख्य सरगना आरोपी चरण सिंह व संगम सिंह की तलाश में थी. इन आरोपियों के खिलाफ अन्य कई राज्यों में अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी जमीन में गढढा खोदकर चोरी के साम्रगी रखते थे. मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल भी करते थे. बालोद पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर आरोपी की तलाश में अमृतसर पंजाब, दिल्ली, पाढुर्णा, छिंदवाडा मध्यप्रदेश की ओर रवाना हुई थी, जिसे सफलता हाथ लगी.

आरोपियों के कब्जे से करीब 1 किलो 300 ग्राम सोना व 31 किलोग्राम चांदी के जेवर बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 85 लाख बताया जा रहा. इसके अलावा घटना में प्रयुक्त बाइक, तवेरा कार चारपहिया वाहन, लोहे के राड आदि बरामद किए गए हैं. इस कार्रवाई में बालोद पुलिस के साथ, राजनांदगाव, दुर्ग पुलिस की विशेष भूमिका रही.

Chhattisgarh Crimes

हजारों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मिली सफलता

आपको बता दें कि बाफना जेवलर्स के संचालक ने 25 जून को अर्जुंदा थाने में दुकान में लगे शटर का ताला तोड़कर सोने-चांदी की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. जिला बालोद, राजनांदगांव और महाराष्ट्र के हजारों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों का सुराग मिला. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने थाना देवरी के महालक्ष्मी जेवलर्स व अन्य जिले के कई दुकानों में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

कंबल बेचने के नाम पर लगाते थे फेरी

प्राप्त सीसीटीवी फुटेज व संदेही गाडी के राजनांदगाव में पहले से होना पाया गया. इसके आधार पर आरोपी लाखन सिंह भाटिया एवं महेश वालमिकी निवासी राजनांदगांव की पहचान होने पर उसे पकडकर पूछताछ की गई. इन्होंने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ जिला राजनांदगांव से जिला बालोद आकर आसपास क्षेत्रों में कंबल बेचने के नाम पर फेरी लगाकर सोने चांदी के दुकानों की रेकी करता था. इसके बाद उसके संबध में अपने साथी महेश व पांढुुर्णा मध्यप्रदेश निवासी चंरण सिंह व संगम सिंह को सूचना देता था.

रेकी करने के बाद बनाई चोरी की योजना

सूचना पाकर दोनों आरोपी राजनादगांव लाखन सिंह के घर में आए. 10 दिन तक उसके घर में रूककर लगातार बालोद अर्जुंदा देवरी के आसपास रेकी कर चोरी की योजना बनाए और 24-25अ जून की दरम्यिानी रात को चंरण सिंह, संगम सिंह, लाखन सिंह व महेश वालमिकी चारपहिया वाहन तवेरा से अर्जुंदा बाफना जेवलर्स जाकर दुकान में लगे शटर का ताला तोड़कर उसके दुकान में रखे सोने-चांदी के जेवर और नगदी रकम 1,78,000 रुपए व दुकान में लगे सीसीटीवी डीवीआर कीमती जुमला 95 लाख को चोरी कर ले गए. चोरी के बाद चारांे लोग मोहारा राजनांदगांव पंहुचकर चोरी के सोने, चांदी के जेवरात आपस में बांटकर लाखन सिंह व महेश वालमिकी अपने घर राजनांदगांव व चंरण सिंह व संगम सिंह अपने घर पांढुुर्णा मध्यप्रदेश चल गए.

कई राज्यों में आरोपियों के खिलाफ दर्ज हैं मामले

मध्यप्रदेश की लोकल पुलिस ने चरण सिंह व संगम सिंह के संबध में बताया कि वे दोनों पाढुुर्णा मध्यप्रदेश के नामी अपराधी हैं. दोनों के खिलाफ महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में कई प्रकरणों में अपराध दर्ज है. ये दोनांे काफी शातिर अपराधी हैं. महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश पुलिस पर मिर्ची पाउडर डालकर हमला कई बार भाग गए हैं. कई राज्यो की पुलिस इन दोनों अपराधियों को ढूढ रहे थे.

ये हैं गिरफ्तार आरोपी

  • संगम सिंह बावरी पिता जगदीष सिंह बावरी उम्र 38 वर्ष पता-शास्त्री वार्ड पाढुर्णा थाना पाढुर्णा मध्यप्रदेश.
  • चरण सिंह भादा पिता गब्बू सिंह भादा उम्र 32 वर्ष पता-शास्त्री वार्ड पाढुर्णा थाना पाढुर्णा मध्यप्रदेश.
  • लाखन सिंह भाटिया पिता लक्ष्मण सिंह भाटिया उम्र 32 वर्ष पता-अटल आवास पेन्ड्री थाना लालबाग जिला राजनांदगांव.
  • महेश वालमिकी पिता गोपाल वालमिकी उम्र 35 वर्ष पता-अटल आवास पेन्ड्री थाना लालबाग जिला राजनांदगांव.
  • राजेन्द्र सिंह पिता स्व शमषेर सिंह उम्र 36 वर्ष पता- वार्ड न 25 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड हरदा थाना हरदा मध्यप्रदेश.
  • हरविंदर सिंह पिता तीरथ सिंह उम्र 26 वर्ष पता- गुरूद्वारा माता साहेब कोर पुल बोगदा थाना जहांगीरा बाद भोपाल.
  • सुरजीत सिंह पिता राजसिंह उम्र 21 वर्ष पता वार्ड न 25 हरदा थाना हरदा जिला हरदा (मध्यप्रदेश).
  • संजू सिंह पिता लक्ष्मण सिंह भाटिया उम्र 32 वर्ष पता-अटल आवास पेन्ड्री थाना लालबाग जिला राजनांदगांव.
  • राणदीप सिंह पिता स्व संतोष सिंह उम्र 22 वर्ष पता- वार्ड न 35 इमली खेडा थाना कोतवाली जिला छिन्दवाडा.
  • कुलजीत सिंह पिता राजेन्द्र सिंह उम्र 18 वर्ष पता- वार्ड न 35 इमली खेडा थाना कोतवाली जिला छिन्दवाडा.
  • सागर भोजपुरी पिता कैलाष भोजपुरी उम्र 25 वर्ष पता- पेन्ड्री आवास ब्लाक न 14 थाना लालबाग राजनादगांव.
  • रामकुमार सोनी पिता स्व राजाराम सोनी उम्र 45 वर्ष पता – सिंगदई वार्ड न 50 थाना बंसतपुर जिला राजनांदगांव.