गुढ़ियारी थाने के 12 आरक्षक कोरोना संक्रमित

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी में एक के बाद एक पुलिसकर्मी कोरोना के चपेट में आ रहे हैं. हाल ही में गुढ़ियारी थाने में कोरोना बम फूटा है. गुढ़ियारी थाने के 12 आरक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

रायपुर में अबतक 86 पुलिस जवान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. पुलिस विभाग में दहशत का माहौल है. बावजूद इसके पुलिसकर्मी कोरोना को मात दिलाने के लिए सड़कों पर तैनात हैं. कोरोना गाइडलाइन्स का लोगों से लगातार सख्ती से पालन करा रहे हैं. लोगों से लगातार कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं.

राजधानी के गुढ़ियारी थाने में कोरोना बम फूटने के कारण अबतक 86 पुलिसकर्मी कोरोना के जद में आ चुके हैं. कोरोना वायरस से अबतक रायपुर में 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. पुलिसकर्मियों कोरोना को लेकर डर का माहौल है, लेकिन पुलिस के बड़े अधिकारी लगातार जवानों का हौसला आफजाई कर रहे हैं. इससे पुलिस जवान अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं.

एसएसपी अजय यादव ने जनता से की अपील

रायपुर में कोरोना संक्रमण को लेकर एसएसपी अजय यादव ने जनता से की अपील है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की समय सीमा आगे न बढ़े, इसलिए आग लोग घर पर ही रहें. एसएसपी ने कहा कि पुलिस के जवान बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं, लेकिन पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए सड़कों पर तैनात है.