DJ में तोड़फोड़ और उत्पात मचाने वाले 14 आरोपी पहुंचे हवालात, दो नाबालिग भी शामिल, बलवा एक्ट के तहत मामला दर्ज

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर. दुर्गा विसर्जन के दौरान सदर बाजार के इलाके में शुक्रवार की सुबह दो दुर्गोत्सव समितियों के बीच हुई मारपीट और पथराव मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से 2 आरोपी नाबालिक हैं. वहीं अन्य आरोपियो की तलाश की जा रही है.

दुर्गा विसर्जन के लिए बीती रात से कतारबद्ध निकली झांकियों में दो समितियों के बीच आगे बढ़ने की होड़ में यह बवाल हुआ. दोनों पक्षों की ओर से लाठियां और रॉड आदि का इस्तेमाल किया गया और जमकर पत्थरबाजी हुई. इस घटना में 3 लोग जख्मी हुए हैं. जिसमें से एक सिम्स अस्पताल और दूसरा एक निजी अस्पताल में भर्ती है. पुलिस के अनुसार बलवे में घायल दोनों व्यक्तियों की हालत फिलहाल ठीक है. किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा की धारा लगाई है. साथ ही 2 नाबालिग सहित 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आगे बढ़ने की होड़ में हुआ विवाद

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्गा विसर्जन के लिए गुरूवार की रात को दुर्गोत्सव समितियां देवकीनंदन चौक से सदर बाजार, गोलबाजार और सिटी कोतवाली के सामने से होते हुए जूना बिलासपुर के पचरी घाट की तरफ बढ़ रही थी. सुबह करीब 4 बजे शिव चौक, कुदुदंड दुर्गोत्सव समिति और चिंगराजपारा, सरकंडा क्षेत्र की नव-दुर्गा उत्सव समिति आगे-पीछे चल रही थी. दोनों समितियों के सैकड़ों श्रद्धालु ढोल-ताशों और डीजे की धुन में नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे. मुख्य मार्ग में सिम्स चौक के पास एकाएक दोनों समितियों के सदस्यों के बीच आगे बढ़ने की होड़ में झड़पें हो गई. पहले सुबह 4 बजे दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई, बाद में सुबह 6 बजे करीब 100 मीटर आगे जूनीलाइन चौके के पास फिर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के डीजे में तोड़फोड़ कर दी.

समितियों ने दर्ज कराई रिपोर्ट

इस दौरान पत्थरबाजी भी की गई. घटना के बाद दोनो दुर्गाउत्सव समिति के सदस्यो के द्वारा थाना सिटी कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई. जिस पर थाना सिटी कोतवाली में दोनों पक्षों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच शुरू की गई. फिलहाल दोनों पक्षो के कुल 14 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें से 2 आरोपी नाबालिग हैं.

ये हैं आरोपी-

शैलेष कश्यप, पिता- राजू कश्यप, (रपटा चौक, चांटीडीह)

पप्पू कौशिक, पिता- शिव कुमार कौशिक, (रपटा चौक, चांटीडीह)

बिट्टू उर्फ सूरज यादव, पिता- स्व. संतोष यादव, (रपटा चौक, चांटीडीह)

दीपक साहू, पिता- रतन साहू, (रपटा चौक के पास, चांटीडीह)

नितेश कश्यप, पिता- योगेश कश्यप, (रपटा चौक के पास, चांटीडीह)

देव भद्रराज, पिता- सुरेश भद्रराज, (रपटा चौक के पास)

अनिकेत यादव, पिता- श्रवण यादव, (शिव चौक, कुदुदण्ड)

अनुराग उर्फ बजरंग यादव, पिता- श्रवण यादव, (शिव चौक, कुदुदण्ड)

नीरज जायसवाल, पिता- सुरेश जायसवाल, (कुदुदण्ड, शिव चौक के पास)

सुभम द्विवेदी, पिता- अवधेश द्विवेदी, (शिव चौक के पास, कुदुदण्ड)

राहुल राजपूत, पिता- रोहित राजपूत, (माता चौरा, शिव चौक के पास, कुदुदण्ड)

हिमांशु राई, पिता- दीपक राई, (अशोक नगर, सरकण्डा)