4 लाख 52 हजार नगदी के साथ 15 जुआरी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर जिले में जुआ/सट्टा/क्रिकेट सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर जुआ एवं सट्टा खेलने/खिलाने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही थी।

इसी क्रम में दिनांक 04.09.2021 को थाना प्रभारी को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत झाबक गली नयापारा मोड पास एक सुनसान बिल्डिंग मे कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही करते 15 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़कर उनके कब्जे से नगदी 4,52,000/- रूपये एवं 52 ताश पत्ती जप्त किया गया है ।

आरोपियो के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर अग्रिम कार्यवाही करने के साथ ही मकान मालिक की भूमिका के संबंध में भी जांच की जा रही है। जुआ/सट्टा/क्रिकेट सट्टा खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।