बैंक कैशियर से दिनदहाड़े 15 लाख की लूट
भिलाई नगर। मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंडियन बैंक के कैशियर से आज सुबह करीब 10.30 बजे 15 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि बैंक कैशियर एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच रुपए लेकर जा रहा था, तभी रास्ते में तीन से चार की संख्या में आरोपियों ने घेराबंदी कर बैग लूट लिया। सूचना मिलते ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
आज इंडियन बैंक उजाला भवन ब्रांच के कैशियर राहुल चौहान 15 लाख रुपए कसारडीह स्थित इंडियन ब्रांच के लिए लेकर निकले थे। सुबह 10.30 बजे के करीब पोलसाय पारा दुर्ग के पास तीन से चार की संख्या में लुटेरों ने बैंक कैशियर राहुल चौहान को घेर लिया और रुपयों भरा बैग छीनकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया। तत्काल फरार लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
घटना के संबंध में बैंक कैशियर राहुल चौहान से विस्तृत जानकारी ली जा रही है। घटना के ढाई घंटे के बाद आरोपियों के संबंध में कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर जांच में लिया है।