नक्सलियों के 27 लाख रुपये से ज्यादा के 2000 के नोट खपाते 2 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

कांकेर. नक्सलियों के 2000 के नोट खपाते हुए 2 आरोपियों को महाराष्ट्र में गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस चार पांच लोगों को इस मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. जिसके बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर बाकी को छोड़ दिया गया. इनमें से विप्लव सिकदार और रोहित मंगू कोरसा को गढ़चिरौली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दो युवकों से 27 लाख 62 हजार कीमत के 2000 के नोट जब्त किए गए हैं.

विप्लव सिकदार कांग्रेस के जिला कमेटी का कार्यकरणी सदस्य बताया जा रहा है. विप्लव सिकदार कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र अंतर्गत पानावर का निवासी है. वहीं रोहित कोरसा महाराष्ट्र के धोद्दूर का रहने वाला बताया जा रहा है.

बीजापुर में भी पकड़ा गया था एक आरोपी

बता दें कि इससे पहले बीजापुर में भी नोट खपाते की जुगत में लगे आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. माओवादी संगठन गंगालूर एरिया कमेटी 2 हजार के नोट को खपाने की तैयारी में था. लेकिन पुलिस ने नोट खपाने से पहले ही युवक को धरदबोचा. आरोपी के पास से 10 लाख रुपये और 80 माओवादी पर्चा मिले थे.