चार पहिया वाहन में गांजा के साथ 2 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। चार पहिया वाहन में गांजा तस्करी करते 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम को सूचना मिली थी, कि कुछ व्यक्ति चारपहिया वाहन में गांजा रखकर केनाल लिंकिंग रोड की ओर जा रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन नसर सिद्धकी द्वारा थाना प्रभारी सिविल लाईन सत्य प्रकाश तिवारी को गांजा तस्करों को गांजा के साथ पकड़ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम मुखबीर द्वारा बताये वाहन को पकड़ने हेतु ट्रैप पार्टी लगाकर वाहन की पतासाजी कर वाहन को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।

इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा वाहन को केनाल लिंकिंग रोड पंचशील नगर चैक पास आता देख चिन्हांकित कर टीम के सदस्यों द्वारा वाहन को रूकवाने का प्रयास किया गया, परंतु वाहन के चालक द्वारा वाहन को न रोकते हुये और भी तेज गति से चलाकर भागने लगा, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा अपने वाहन से आरोपियों के वाहन का पीछा व घेराबंदी करते हुये अंततः वाहन एवं उसमें सवार व्यक्तियों को पकड़ने में सफलता मिली। वाहन के अंदर कुल 02 व्यक्ति सवार थे जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम मनोज कुमार अग्रहरि एवं रितिक अग्रहरि निवासी कौशाम्बी (उ.प्र.) का होना बताया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में प्लास्टिक की अलग – अलग पैकेटों में मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपियों के कब्जे से अलग – अलग पैकेटों में रखें कुल 14 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये एवं गांजा तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक एम.एच. 46 ए डी 1670 कीमती 6,00,000/- रूपये जुमला कीमती लगभग 8,00,000/- रूपये जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा गांजा को उड़ीसा से लाकर कौशाम्बी (उ.प्र.) ले जाना बताया गया है।

आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 510/21 धारा 20(बी), 29 नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।