2 माओवादी और एक जनमिलिशिया सदस्य ने किया सरेंडर, सरकार से मिले 10-10 हजार

Chhattisgarh Crimes

बीजापुर। बस्तर रेंज में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जवानों को लगातार सफलता मिल रही है. माओवादियों की खोखली विचारधारा और प्रताड़ना से तंग आकर दो नक्सलियों के साथ 3 ने एसपी कमलोचन कश्यप के समक्ष सरेंडर किया है.

आत्मसमर्पित नक्सलियों के नाम माड़वी आयता (22) और कुहरामी हुंगा (32) है. वहीं एक मिलिशिया सदस्य वेटटी हिंड़मा (20) ने भी सरेंडर किया है. इनका उत्साह बढ़ाने के लिए सरकार के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत दस हजार रूपए की नकद राशि भी दी गई.

आत्मसमर्पित नक्सली माड़वी आयता 2013 से चेरला डीवीसी में सुरक्षा गार्ड के रूप में भर्ती हुआ था. उसे 2014 में पार्टी सदस्य बनाया गया. उसने 2014 में कवरगटटा में ट्रेनिंग ली. वह संगठन में रायफल 12 बोर रखता था.

दूसरा माओवादी कुहरामी हुंगा नक्सलियों की कमेटी और कृषि शाखा का सदस्य है. इस पद पर वह संगठन में पिछले एक साल से सक्रिय है. वहीं तीसरा माओवादी वेटटी हिंड़मा 1 साल पहले मिलिशिया सदस्य के रूप में संगठन से जु़ड़ा था. उसे कांकेर मिलिशिया कमाण्डर समैया कुरसम ने अपने साथ लिया था.