रायपुर के डी-मार्ट में चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अतीम भौमिक स्टोर मैनेजर प्रातः 07ः00 बजे हमेशा की तरह आने पर स्टोर चेक करने प्रवेश करने पर सुनसान होने पर आरोपी सिक्युरिटी गार्ड ईश्वर प्रसाद यादव झोला एवं बैग मे चोरी कर गेट से बाहर निकाल देता था। जिसे आरोपी गुलाब सिंह देवांगन सामान को विधायक कालोनी अपने रूम ले आता था।

सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन पर दिनांक 02.10.2022 से 24.10.2022 के मध्य कई बार सामान की चोरी करते दिखाई दे रहा है। सफाई कर्मी के नजर पड़ जाने पर स्टाक मिलान किये जाने पर घटना की रिपोर्ट किये गये। आरोपी ईश्वर प्रसाद यादव एवं गुलाब सिंह देवांगन को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर अपराध की स्वीकारोक्ति किये जिसके कब्जा से डी-मार्ट के शर्ट, जींस पैन्ट, स्टील थर्मस, एलईडी बल्ब, काजू, बादाम एवं अखरोट के पैकेट एवं तेल का डिब्बा, साबुन, फ्रेशनर व अन्य ब्रांडेड सामान अनुमानित कीमत 20065 रूपये को बरामद कर आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने पर केन्द्रीय जेल भेजा गया।

नाम आरोपीगण

01. ईश्वर प्रसाद यादव पिता गनपत यादव उम्र 29 वर्ष साकिन ग्राम गेड़ापाली थाना भठगांव जिला बलौदार बाजार हाल विधायक कालोनी ब्लाक नं. 17, म.नं. 03 थाना तेलीबांधा रायपुर।

02. गुलाब सिंह देवांगन पिता सेत सिंह देवांगन उम्र 34 वर्ष साकिन कांदुल थाना अर्जुदा जिला बालोल हाल विधायक कालोनी ब्लाक 17, म.नं. 06 थाना तेलीबांधा रायपुर।