2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज वर्ल्डकप की रेस से बाहर; क्वालिफायर में स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से हराया

Chhattisgarh Crimes

हरारे। दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्ट इंडीज भारत में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वलिफाई नहीं कर सकी है। टीम को वर्ल्ड कप क्वालिफायर में स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से हराया।

टूर्नामेंट के पिछले 12 संस्करण में यह पहला मौका है जब वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगी। इस टीम ने वर्ल्ड कप के शुरुआती दो सीजन के खिताब जीते हैं। टीम 1975 और 1979 में चैंपियन बनी थी।हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शनिवार को खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए। जीत के लिए जरूरी रन स्कॉटलैंड ने 43.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया।

मैकमुलेन का दोहरा प्रदर्शन

स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मैकमुलेन ने दोहरा प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले तो वेस्टइंडीज के तीन बल्लेबाजों को आउट किया। उसके बाद 69 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। दोहरे प्रदर्शन के लिए मैकमुलेन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

अब समझिए वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप रेस से बाहर क्यों?

जिम्बाब्वे में इन दिनों वर्ल्ड कप क्वालिफायर के सुपर-6 मुकाबले चल रहे हैं। वर्तमान में सुपर-6 राउंड की पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका और जिम्बाब्वे 6-6 अंक लेकर टॉप-2 पर कायम है और वेस्टइंडीज के पास 3 मैचों के बाद कोई अंक नहीं है और टीम का नेट रन रेट भी -0.510 है। जो श्रीलंका (1.832) और जिम्बाब्वे (0.752) से कम है।

ऐसे में आखिरी 3 मुकाबले जीतने की स्थिति में भी वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकेगी, क्योंकि जीत के बाद भी टीम के खाते में 6 अंक ही होंगे। यदि श्रीलंका और जिम्बाब्वे अपने शेष मैच हार भी जाती हैं तो ये दोनों टीमों नेट रन रेट में वेस्टइंडीज से बेहतर रहेंगी।

वर्ल्ड कप में पहुंच चुकीं 8 टीमें…

1. न्यूजीलैंड 2. इंग्लैंड 3. भारत 4. ऑस्ट्रेलिया 5. पाकिस्तान 6. साउथ अफ्रीका 7. बांग्लादेश 8. अफगानिस्तान