प्रदेश में आज मिले कोरोना के 2360 नये मरीज, 6 की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी तो हुई है, लेकिन बहुत ज्यादा राहत मिलती दिख नहीं रही है। प्रदेश में आज 2360 नये मरीज मिले हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 1852 मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीती भी है। प्रदेश में आज 6 संक्रमितों की मौत हुई है। जबकि कुल पॉजेटिव का आंकड़ा अब 167639 हो गया है। अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस 25795 हो गया है।

जिलेवार आंकड़ों का देखें तो रायगढ में आज सबसे ज्यादा 247 नये मरीज मिले हैं। वहीं रायपुर में 209 और जांजगीर में 207 नये केस आये हैं। अन्य जिलों की बात करें तो दुर्ग में 135, राजनांदगांव में 138, बालोद में 71, बेमेतरा में 47, कबीरधाम में 46, धमतरी में 106, बलौदाबाजार में 56, महासमुंद में 100, गरियाबंद में 22, बिलासपुर में 152, कोरबा में 138, मुंगेली में 39, सरगुजा में 38, कोरिया में 54, सूरजपुर में 107, बलरामपुर में 18, जशपुर में 51, बस्तर में 83, कोंडगांव में 40, दंतेवाड़ा में 83, सुकमा में 31, कांकेर में 95, नारायणपुर में 13, बीजापुर में 27 नये मरीज मिले हैं।

रायपुर में आज 2 संक्रमितों की मौत हुई है, वहीं गरियाबंद, राजनांदगांव , बिलासपुर और उड़ीसा के एक-एक संक्रमितों की मौत हुई है।