शुक्लाभाँठा में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का चल रहा है आयोजन

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों सहित दूसरे राज्यों से भी पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

Chhattisgarh Crimes
मैनपुर। गरियाबंद जिले के सुदूर वनांचल राजापडा़व क्षेत्र के ग्राम शुक्लाभाँठा में 14 मार्च से प्रक्षेत्र गायत्री परिवार शुक्लाभाँठा गायत्री शक्तिपीठ धवलपुर,मैनपुर एवं गायत्री परिवार जिला गरियाबंद के विशेष त्याग,तपस्या और मेहनत तथा आशीर्वाद के सिथ शांतिकुंज हरिद्वार के ऋषि पुत्रों के द्वारा नवचेतना जागरण 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं वेदमाता गायत्री मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन चल रहा जिसका आज तीसरा दिन है।

Chhattisgarh Crimes

इस भव्य गायत्री महायज्ञ में गरियाबंद जिले सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अलावा दूसरे राज्यों से भी गायत्री परिवार के हजारों साधक सुदूर वनांचल गांव शुक्लाभांठा में पहुंच रहे हैं। जहां की भव्यता देखते ही बन रही है। शांतिमय वातावरण अलौकिक आनंद की अनुभूति अपने दायित्वों के प्रति सजग प्रहरी,नैष्ठिक प्रखर,ओजस्वी चमक से परिपूर्ण हजारो साधक सुदूर वनांचल क्षेत्र में पहुंचने पर पूरा राजापड़ाव धरा धाम नतमस्तक है। ऐसे अनुयायी जिन्होंने पूरे जीवन को सत कर्मों के लिए संकल्पित कर दिया हो।

Chhattisgarh Crimes

अखिल विश्व गायत्री परिवार हरिद्वार से आए हुए ऋषि पुत्रों से सैकड़ों साधक सदाचार,सत्कर्म, सादगी के साथ व्यवहारिक जीवन को कैसे जीये इसका अनवरत पाठ पढा़ रहे है। गायत्री परिवार की पहचान,, पीला वस्त्र है शान, जमीन में बिछी चटाई भोजन ग्रहण करने के लिए लंबी व्यवस्थित कतारें तथा 5 मिनट में भोजन परोसने की व्यवस्थित पद्धति यज्ञ स्थल पर नामकरण, अन्नप्राशन, यज्ञोपवीत और गुरुमंत्र लेने के लिए अपनी बारी का इंतजार एक नहीं सैकड़ों की संख्या में साधक की होती है।

Chhattisgarh Crimes

गायत्री परिवार के भक्तों की भीड़ लगातार शुक्लाभाँठा में बढ़ रही है। यहां पर ऊंच-नीच गरीब -अमीर कोई अंतर नहीं बल्कि पीला वस्त्र धारण करने वाला इस मंडली के सभी गायत्री परिवार के सदस्य हैं। शुक्लाभाँठा के मैदान गायत्री मंत्र से गुंजायमान हो उठा है।

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के गांव शुक्लाभाठा में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का कार्यक्रम 14 मार्च से शुभारंभ हो चुका है, तथा आज 16 मार्च को प्रातः 8.30बजे एवं दोपहर 3:00 बजे से सायं 4.30 बजे गायत्री महायज्ञ विभिन्न संस्कार निशुल्क कन्या कौशल जिला स्तरीय युवतियों का सम्मेलन संगीत एवं पावन प्रज्ञा पुराण कथा क्षेत्र के सुख समृद्धि हेतु 2400 वेदीय दीप महायज्ञ का सफल आयोजन किया गया। क्षेत्र की खुशहाली सुख शांति समृद्धि हेतु हजारों लोगों ने यज्ञ भगवान को बड़े ही श्रद्धा के साथ आहुति समर्पित भी किया गया।

बीच-बीच में बहुत ही बढ़िया संगीत मय कार्यक्रम के साथ पावन प्रज्ञा पुराण की कथा संपन्न किया गया। गायत्री परिवार द्वारा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ से पहले 14 मार्च को कलशयात्रा निकाली गई, कलशयात्रा में हजारों महिला पुरूष शामिल हुए, सिर पर कलश लिये हुये पूरे ग्राम तालाब का भ्रमण किया गया जंहा विधिवत जल भरा गया आकर्षक झांकी और गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई , हरिद्वार के यज्ञाचार्य ने मंत्रोचारण के साथ जल भराया और पूरे गांव का भ्रमण किया गया।

17 मार्च कल को महायज्ञ का समापन गायत्री महायज्ञ विभिन्न संस्कार प्रत्येक पाली में पूर्णाहुति शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे ऋषि पुत्रों की बिदाई के साथ समापन होगा।

इस अभियान को सफल बनाने में जगदीश राजपूत, सुखचंद ध्रुव,दैनिक राम मंडावी,सवितानंद साहू,विक्रम नेताम, जयसिंह नेताम, श्रीराम मरकाम,बृजलाल ध्रुव, बृजलाल नेताम, थानु राम नेताम,संत कुमार नेताम,पुसऊ राम निर्मलकर,सदाराम नेताम, बालाराम पद्माकर,झिन्नू राम नेताम, लक्ष्मण नेताम, मया राम, नकुल राम, जैत राम, फुल सिंह मरकाम, फागचंद नेताम, शंकर लाल विश्वकर्मा, दिलीप कुमार, गजानंद, सुखचंद मरकाम, नारायण सोरी, सोमनाथ, छबीलाल, अभीराम, मनोज कुमार मरकाम, पृथ्वी लाल,बिसू लाल सोरी, मोहन सिंह नेताम, रूपेंद्र कुमार नेताम,परसा राम, रमेश कुमार नेताम, बहुर सिंह, प्रताप सिंह नेताम,हरचंद नेताम, इंजाम सिंह तथा ग्राम के सरपंच,झाखर सहित क्षेत्र के समस्त गायत्री परिवार के परिजन इस नेक कार्य में समर्पित भाव से लगे हुए हैं।

यज्ञ स्थल पर अनेक देवी देवताओं की आकर्षक झांकी लोगो को कर रही है अपनी ओर आकर्षित, हजारों दीपक से जगमगा उठा क्षेत्र ग्राम शुक्लाभाठा में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ स्थल में अनेक देवी देवताओं की झांकी बनाई गई है जो लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है साथ ही हजारों दीपक से पूरा स्थल जगमगा उठा है।

पूरे राजापडाव क्षेत्र में गायत्री मिशन के अलख जगाने वाले जगदीश राजपूत ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार का मुख्य उदघोष हम बदलेंगे युग बदलेगा, हम सुधरेंगे युग सुधरेंगे यह केवल एक धार्मिक संगठन ही नही बल्कि राष्ट्र और हर वर्ग के मानव धरती के हर जीव को ध्यान में रखकर युग निर्माण योजना बनाई गई है, अखिल विश्व गायत्री परिवार सम्पर्ण विश्व के धार्मिक, आध्यात्मिक, सामाजिक, आर्थिक और मानसिक विकास को लेकर कार्य करने वाली संस्था है, अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा युग जागरण, नारी जागरण, धार्मिक कुरीति उन्मुलन, बाल शिक्षा, नारी शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण कुरीति उन्मुलन एंव नशा मुक्ति जैसे कार्य कर समाज को सही दिशा देकर कार्य करने वाला परिवार है।