2 विधायकों समेत छत्तीसगढ़ में 267 नये केस, 4 लोगों की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज दो विधायक समेत कुल 267 नये कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं प्रदेश में कुल 121 कोरोना मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में आज 4 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गयी है। प्रदेश में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 3.13 लाख से ज्यादा हो गया है, वहीं 3.06 लाख कोरोना मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। कोरोना के एक्टिव केस् भी प्रदेश में बढ़े हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 2961 हो गये हैं।

रायपुर में आज 88 नये केस मिले हैं, जबकि दुर्ग में 31, राजनांदगांव में 14, धमतरी में 12, बिलासपुर में 21, रायगढ़ में 12, कोरबा में 10, सरगुजा में 12, जशपुर में 18 नये मरीज मिले हैं। चार जिलों में आज एक भी केस नहीं मिले हैं। बिलासपुर, मुंगेली व सूरजपुर में 1-1 मरीज की मौत हुई है।

आज दो विधायक की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव

प्रदेश में कोरोना के बढ़े संक्रमण का असर विधानसभा में भी दिखा। बजट सत्र में भाग ले रहे 2 विधायकों की कोरोना रिपोर्ट आज एक ही दिन में पॉजेटिव आयी है। दुर्ग विधायक अरूण बोरा और राजनांदगांव के विधायक देवव्रत सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। दोनों विधायक बजट सत्र में लगातार सदन में आ रहे थे। लिहाजा अब संपर्क में आये विधायकों को भी कोरोना टेस्ट कराना पड़ सकता है।

Chhattisgarh Crimes