प्रदेश में आज मिले कोरोना के 2688 नए मरीज, 7 लोगों की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या अब 140258 पहुंच गयी है। आज मिले नये मरीजों की संख्या को देखें तो ये संख्या 2688 है। वहीं 27369 कुल अब एक्टिव केस प्रदेश में हो गये हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 7 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब तक कुल 1 लाख 11 हजार 654 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।

जिलेवार आंकड़ों को देखें तो प्रदेश में रायपुर में 328 नये मरीज मिले हैं, वहीं जांजगीर में 268, कोरबा में 257, रायगढ़ में 209, कांकेर में 112, बस्तर में 130, बिलासपुर में 148, राजनांदगांव में 138 और दुर्ग में 112 मरीज मिले हैं। अन्य जिलों की बात करें तो बालोद में 53, बेमेतरा में 45, कबीरधाम में 67, धमतरी में 94, बलौदाबाजार में 96, महासमुंद में 70, गरियाबंद में 47, मुंगेली में 32, सरगुजा में 48, कोरिया में 51, सूरजपुर में 34, बलरामपुर में 31, जशपुर में 23, कोंडगांव में 72, दंतेवाड़ा में 50, सुकमा में 62, नारायणपुर में 8, बीजापुर में 93 मरीज मिले हैं। मौत के आंकड़े को अगर देखें तो रायपुर के दो, उड़ीसा के 2, दुर्ग के 1, जशपुर के 1 और जांजगीर-चांपा के 1-1 मरीज की मौत हुई है।