3 लाख का मोबाइल चुराने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रार्थी श्रवण तंबोली ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह प्रतिदिन की तरह शाम 7ः00 बजे राम मंदिर चौक से श्री नारायणा अस्पताल देवेन्द्र नगर तक पैदल टहल रहा था एवं अपने मोबाईल फोन से बात कर रहा था इसी दौरान कृषि उपज मंडी पंडरी के सामने राम मंदिर की ओर से बाईक में सवार होकर तीन लडके प्रार्थी के पास आकर उसके हाथ से मोबाईल को छीनकर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 201/22 धारा 356, 379, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया गया। प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा अज्ञात आरोपियों द्वारा घटना में उपयोग किये गये दोपहिया वाहन के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे।

इसी दौरान टीम को मुखबीर से घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त मौदहापारा निवासी आरोपी शहबाज अली को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी देवेन्द्र नगर निवासी अमन सिक्का तथा विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक के साथ मिलकर उक्त घटना को कारित करने के अतिरिक्त दोपहिया वाहन में घुम-घुम कर थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्र से 01 मोबाईल, थाना तेलीबांधा क्षेत्र से 01 मोबाईल चोरी करने सहित रायपुर के अलग – अलग स्थानों से 04 मोबाईल फोन इस प्रकार कुल 07 नग मोबाईल फोन चोरी करना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त अमन सिक्का तथा विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक को भी पकड़ा गया।

आरोपी/अपचारी से जप्त 03 नग मोबाईल फोन में थाना देवेन्द्र नगर एवं तेलीबांधा में धारा 356, 379, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है तथा शेष 04 नग मोबाईल फोन में तीनों के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर मंे पृथक से धारा 41(1+4)जा.फौ./379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। तीनों आरोपी/अपचारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की कुल 7 मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त स्प्लेण्डर मोटर सायकल जुमला कीमती लगभग 3,00,000/- रूपये जप्त कर कार्यवाही की गई। गिरफ्तार 01. शहबाज अली पिता हामिद अली उम्र 19 वर्ष निवासी मौदहापारा रायपुर। 02. अमन सिक्का पिता दीनबंधु सिक्का उम्र 19 साल निवासी त्रिमूर्ति नगर थाना देवेन्द्र नगर रायपुर।