बाल संप्रेक्षण गृह से 3 नाबालिग लड़के फरार

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। महासमुंद से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह बरोडा बाजार से तीन नाबालिग बच्चे फरार हो गए हैं. चैनल गेट का ताला खोलकर फरार हुए हैं.

दरअसल, तीन नाबालिग लड़के शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह से फरार हो गए हैं. तीनों अपचारी बालक महासमुंद जिले के रहने वाले हैं, जो चोरी और छोटे-मोटे अपराध में संप्रेक्षण गृह लाए गए थे.

तीनों अपचारी बालकों में से एक तीसरी बार फरार हुआ. तीनों की उम्र 15 से 17 के बीच है, लेकिन शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह प्रबंधन सुरक्षा को लेकर पूरी तरह फेल है. नाक के नीचे से लड़के फरार हो गए.

महिला एवं बाल विकास विभाग सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में विफल है. बाल संप्रेक्षण गृह के कर्मचारियों ने कोतवाली थाने को सूचना दी. सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.

Exit mobile version