राजस्व वसूली में लापरवाही बरतने के आरोप में नगर निगम रायपुर के 3 अधिकारी निलंबित

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के नगर निगम में पदस्थ 2 उप राजस्व निरीक्षक (डीआरआई) और एक सहायक राजस्व निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस बड़ी कार्रवाई के पीछे वजह राजस्व वसूली में लापरवाही और तय लक्ष्य से राजस्व वसूली में कमी को बताया जा रहा है।

नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर इन तीनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने का आदेश थमा दिया गया है। फिलहाल निलंबन अवधि में इन अधिकारियों को किस तरह से उपयोग में लाया जाएगा, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

Exit mobile version