सरकारी जमीन पर 30 लोगों ने किया कब्जा, हाईकोर्ट ने कलेक्टर को जारी किया नोटिस

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। सरकारी जमीन पर निजी लोगों ने कब्जा कर मकान बनाए लिया है। इसे लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने जिला कलेक्टर को नोटिस जारी किया है। सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार कश्यप ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से दायर जनहित याचिका में कहा है कि मुंगेली जिले की लोरमी तहसील के अंतर्गत ग्राम धोबघट्टी में शासकीय भूमि के बहुत बड़े हिस्से पर 30 लोगों ने कब्जा करके मकान बना लिए हैं। इसकी शिकायत प्रशासन से की गई थी।

किसी प्रकार की पहल नहीं किए जाने पर उन्होंने याचिका दायर की। मामले में प्रारंभिक सुनवाई चीफ जस्टिस की डबल बेंच में हुई। कोर्ट ने जिला कलेक्टर को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने कहा है।