रायपुर में 32 दोपहिया वाहन चुराने वाले गिरोह का भांडाफोड़, 3 नाबालिग सहित 6 गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

Chhattisgarh Crimes

इसके साथ ही एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की एक विशेष टीम का गठन कर वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर पकड़ने हेतु भी लगाया गया है। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की विशेष टीम द्वारा वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के संबंध में मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन करने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी इस संबंध में सूचना एकत्र करने के साथ ही सर्वाधिक वाहन चोरी के संभावित स्थानों को भी चिन्हांकित कर वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर पकड़ने के प्रयास किये जा रहे थे।

इसी तारतम्य में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की विशेष टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित न्यू बस स्टैण्ड पास एक व्यक्ति दोपहिया वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी टिकरापारा को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति एवं वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम शंकर पनका उर्फ शंकर देवदास निवासी टिकरापारा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा शंकर पनका से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा गोल मोल जवाब देकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास करते हुए वाहन के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा शंकर पनका से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा वाहन को चोरी का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा चोरी की अन्य वाहनों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य 05 साथियों के साथ मिलकर रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अलग – अलग स्थानों से दोपहिया वाहन चोरी करना बताया गया। जिस पर वाहन चोरी में संलिप्त ऋषभ उर्फ सोनू कुमार मानवटकर, सत्येन्द्र पाण्डे तथा विधि के साथ संघर्षरत 03 बालक को भी पकड़ा गया।

आरोपियों/अपचारियों से जप्त चोरी की 03 नग दोपहिया वाहनों में आरोपियों/अपचारियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा, खम्हारडीह एवं मौदहापारा में धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है। आरोपियों/अपचारियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की कुल 32 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 15,00,000 रूपये जप्त कर आरोपियों/अपचारियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में धारा 41(1$4)जा.फौ./379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार

01. शंकर पनका उर्फ शंकर देवदास पिता स्व.लखन लाल देवदास उम्र 48 वर्ष निवासी सतबहनिया मंदिर के पास श्रीराम चैक थाना टिकरापारा रायपुर।

02. ऋषभ उर्फ सोनू कुमार मानवटकर पिता राजेश मानवटकर उम्र 20 वर्ष निवासी बड़ा अशोक नगर बाजारपारा रायपुर थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर।

03. सत्येन्द्र पाण्डे पिता सूर्यनारायण पाण्डे 25 वर्ष निवासी कुकुरबेड़ा थाना आमानाका रायपुर।