मैनपुर। पीएनबी कृषक प्रशिक्षण लभाण्डी रायपुर एवं प्रयोग समाज सेवी संस्था तिल्दा नेवरा के संयुक्त तत्वाधान में विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के 35 प्रतिभागियों ने 17 से 19 अगस्त तक होने वाली प्रशिक्षण केन्द्र लभाण्डी रायपुर मे शामिल होकर प्रशिक्षित हुए।
ज्ञात हो कि प्रयोग समाज सेवी संस्था तिल्दा रायपुर द्वारा संचालित सामुदायिक संगठनों के क्षमता विकास परियोजना अंतर्गत मैनपुर विकासखंड में राज्य परियोजना समन्वयक भारत भूषण ठाकुर के मार्ग निर्देशन पर जिला समन्वयक पूरन मेश्राम के द्वारा कार्य क्षेत्र के गांवो में शासकीय योजनाओं की जानकारी एवं योजनाओं के लाभ सहित कौशल वृत्त एवं कृषि वृत्त के अंतर्गत किसानों एवं युवाओं को बहुत सारे आयामो मे प्रशिक्षित करके आत्मनिर्भरता के दिशा में अनवरत कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केंद्र लभाण्डी रायपुर में क्षेत्र के लोगो ने निशुल्क तीन दिवसीय प्रशिक्षण मे शामिल होकर बकरी पालन से संबंधित उन्नत नस्ल,रखरखाव बीमारियों की पहचान व प्रारंभिक उपचार से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करके प्रमाण पत्र लिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रयोग संस्था से मार्केटिंग ऑफिसर पूरब धुरंधर, प्राची वर्मा एवं काजल कश्यप का योगदान सराहनीय रहा।