400 पदों पर होगी सीधी भर्ती, छत्तीसगढ़ सरकार का युवाओं के हित में बड़ा फैसला…

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा युवाओं के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारियों के रिक्त पदों के विरूद्ध प्रथम चरण में 400 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की अनुमति दी गई है। राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा आज संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण को इन पदों पर सीधी भर्ती की सहमति दी गई।

c

CG Job Alert बिलासपुर। न्यायधानी में प्राइवेट सेक्टर में में भर्तियों की बहार आने वाली है। बेरोजगारों के लिए रोजगार कार्यालय के द्वारा भर्ती आयोजित की जा रही है। जिसमे दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट व आईटीआई प्रशिक्षित लोगों की भर्ती होगी। प्राइवेट क्षेत्र के कुल 700 विभिन्न पद भरे जाएंगे।

जिला रोजगार कार्यालय व स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के द्वारा रोजगार भर्ती मेला आयोजित की जाएगी। 13 जनवरी को सुबह साढ़े दस से दोपहर तीन बजे तक रोजगार मेला आयोजित की जाएगी। इसमें अलग अलग कंपनियों के 700 पदों पर एचआर, टेलिकालर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स ऑफिसर, सेल्समेन,कम्प्यूटर ऑपरेटर, डाटा ऑपरेटर, सेफ,हाउस कीपिंग, ट्रेनी जैसे 700 पदों पर भर्ती की जाएगी। अलग अलग पदों के लिए अलग अलग योग्यता होगी। जिसमें 7 हजार से 35 हजार तक सैलरी होगी।

विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अलग अलग दसवीं, बारहवीं, ग्रेजुएट,आईटीआई, व एमबीए पास योग्यता मांगी गई हैं। इक्छुक उम्मीदवार अपनी निर्धारित योग्यता के अनुसार पदों पर दावेदारी करने के लिए शैक्षणिक व तकनीकी योग्यता के साथ 13 जनवरी को पेश हो सकते हैं। विभिन्न पदों पर अलग अलग सैलरी मिलेगी।