चेन स्नेचिंग और बलवा के 5 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. राजधानी पुलिस ने सोमवार को दो अलग-अलग मामलों में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्ता किया है. पहला मामला डीडी नगर थाना अंतर्गत महिला से लूट का है. जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बार में बलवा के मामले में तेलीबांधा पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस ने दोनों मामलों में 24 घंटे के भीतर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

दरअसल, रविवार को मार्निंग वॉक पर निकली महिला स्नैचिंग की शिकार हो गई थी. शातिर बदमाशों ने रोहणीपुरम तालाब किनारे वारदात को अंजाम दिया. पूरी वारदात के बाद महिला ने शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई थी.

वहीं दूसरा मामला, राजधानी के तेलीबांधा स्थित ऑक्टोपस बार में बलवा की घटना सामने आई थी. बार बंद होने के समय 11 लोगों ने नशे की हालत में ग्लास तोड़कर कर्मचारियों से मारपीट की थी. वेटर ने ग्लास तोड़ने से मना किया तो उस पर भी धारदार हथियार से हमला किया गया. पीड़ित वेटर खगेशवर मांझी की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी गोलू सहित 10 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया था. जिसमें से 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.