हिमाचल के कुल्लू में 5 बिल्डिंग गिरीं..

Chhattisgarh Crimes

कुल्लू । हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में गुरुवार सुबह 5 से ज्यादा मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिर गईं। प्रशासन ने इन इमारतों को पहले से ही खाली करवा लिया था। आसपास की 2-3 इमारतों पर अभी भी गिरने का खतरा बना हुआ है।

कुल्लू में आनी बस स्टैंड के पास 5 से ज्यादा इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गईं। - Dainik Bhaskar

भारी बारिश के चलते कुल्लू-मनाली हाईवे भी बंद हो गया है। मौसम विभाग ने पूरे राज्य में अगले दो दिन भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है। हिमाचल के 3 जिलों- शिमला, मंडी और सोलन में आज सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में बुधवार को तेज बारिश हुई। पूरे राज्य में 4.5 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश से जुड़ी घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कानपुर में गंगा का पानी खतरे के निशान से 3 मीटर ऊपर बह रहा है। इससे 11 गांवों में गंगा का पानी घुस गया।

हिमाचल में खराब मौसम के चलते 12 लोगों की मौत

हिमाचल में बुधवार को मौसम से जुड़ी घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 7 मौतें मंडी और शिमला में लैंडस्लाइड की वजह से हुईं। इसके अलावा कई घर टूट गए और 400 सड़कें ब्लॉक हो गई हैं।