राजापड़ाव क्षेत्र के अलावा उड़ीसा के देवी देवताओं का भी हुआ आगमन, मड़ई में जमकर हुई खरीदारी
पूरन मेश्राम/ मैनपुर। ब्लॉक मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम गौरगांव में दस वर्ष बाद पाँच दिवसीय मड़ई मेला का आज 28 फरवरी को शुरूआत हो गई जहां राजापड़ाव क्षेत्र के अलावा उड़ीसा के भी देवी देवताओं का आगमन हुआ।
दोपहर को ग्राम प्रमुखो द्वारा समस्त पधारे हुए देवी देवताओं का फूल माला से स्वागत करते हुए क्षेत्र के सुख शांति के लिए माथा टेक आशीर्वाद लिया गया
वही ग्राम पंचायत गौरगांव के सरपंच श्रीमति भानबाई नेताम के द्वारा मड़ई मेला में पहुंचे सम्माननीय जनों को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सबको अभिवादन किया गया।
फिर मड़ई बिहाई कार्यक्रम हुआ
रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम रंग झरोखा आर्केस्ट्रा बालोद की शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। युवा संगठन के अध्यक्ष कमलेश नेताम के द्वारा क्षेत्र वासियों को अधिकाधिक संख्या में पहुँच कर आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आनंद लेने का अपील किया गया।
देव मड़ई कार्यक्रम में विशेष रूप से इतवारी राम नेताम,फरसू राम नेताम, चैन सिंह नेताम,रामनाथ नेताम, ईश्वर नेताम, प्रभु राम विश्वकर्मा, जगत राम नेताम,चिमन सिंह नेताम,वैशाख मंडावी, श्रीमति सुशीला बाई मरकाम, राजबाई नेताम,अनीता बाई नेताम,सुखबाई मंडावी सहित क्षेत्रभर के लोग शामिल रहे।
मड़ई मेला में शांति व्यवस्था का सुचारु संचालन के लिए युवा संगठन ग्राम गौरगांव के अध्यक्ष कमलेश नेताम,उपाध्यक्ष जगदीश नेताम,सचिव ठीसा मंडावी सहित गांव के युवाओं का विशेष योगदान रहा।